ऑटो गैंग रेप केस : राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर बलात्कारियों को पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने की मांग की

0
2593

चण्डीगढ़

5 दिसंबर 2017

दिव्या आज़ाद

युवा कांग्रेस की स्थानीय इकाई ने आज केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ को पत्र लिखकर पिछले दिनों हुए ऑटो गैंगरेप केस में शामिल बलात्कारियों को पकड़ने वाले चण्डीगढ़ पुलिस के कर्मियों को सम्मानित करने की मांग की। चण्डीगढ़ युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बिन्दु ठाकुर ने पत्र में लिखा है कि इंस्पेक्टर रणजोध सिंह, हेड कांस्टेबल राजेश तथा कांस्टेबल अशोक, अश्वनी, देविंदर एवं आज़ाद सिंह ने बड़ी सूझबूझ व तत्परता दिखाते हुए सभी आरोपियों को शिकंजे में ले लिया जोकि बेहद उल्लेखनीय है। इसलिए इन सभी की होंसला अफजाई के लिए पदोन्नति व उचित अवार्ड देना चाहिए। इससे बाकी पुलिस कर्मियों को भी प्रेरणा मिलेगी।

LEAVE A REPLY