चंडीगढ़

3 दिसंबर 2024

दिव्या आज़ाद

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह – कोषाध्यक्ष (चंडीगढ़) और लघु उद्योग भारती चंडीगढ़ के अध्यक्ष अवी भसीन ने साइबर ठगी का एक गंभीर मामला उजागर किया है। उनके नाम से एक फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट avibhasinbjp_ बनाया गया है। इस अकाउंट पर उनकी प्रोफाइल तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है और उनके वास्तविक फॉलोअर्स को फॉलो करके उनसे पैसे की मांग की जा रही है।

श्री भसीन ने तुरंत इस घटना की शिकायत साइबर सेल में दर्ज करवाई है और संबंधित फर्जी अकाउंट को तत्काल डिलीट करने के लिए सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी इस ठगी की जानकारी साझा की है और सभी फॉलोअर्स से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की मांग को नजरअंदाज करें।

श्री भसीन ने कहा, “मैं सभी से अपील करता हूं कि सतर्क रहें और किसी भी संदेश का जवाब देने से पहले उसकी सत्यता की जांच करें। ऐसी धोखाधड़ी की गतिविधियां न केवल लोगों को गुमराह करती हैं बल्कि उनकी छवि को भी खराब करने का प्रयास करती हैं।”

साइबर सेल इस मामले की जांच कर रहा है, और श्री भसीन ने आश्वासन दिया है कि फर्जी अकाउंट पर कार्रवाई की जानकारी जल्द ही साझा की जाएगी।

LEAVE A REPLY