Site icon WorldWisdomNews

श्री अरबिंदो स्कूल में अटल टिंकरिंग लैब का उद्घाटन

चण्डीगढ़

20 दिसंबर 2021

दिव्या आज़ाद

श्री अरबिंदो स्कूल ऑफ इंटीग्रल एजुकेशन, चण्डीगढ़ में अटल टिंकरिंग लैब के उद्घाटन के साथ ज्ञान वृद्धि के महान मिशन में अपना कदम रखा। इसका उद्देश्य युवा शिक्षार्थियों के बीच वैज्ञानिक सोच, नवाचार और रचनात्मकता को बढ़ावा देने का प्रयास करना है। पालिका अरोड़ा, निदेशक शिक्षा, स्कूल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थीं। प्रिंसिपल गरिमा एस भारद्वाज ने अतिथियों का स्वागत किया और उन्हें लैब के विजन और रूपों से अवगत कराया। गणमान्य व्यक्तियों ने शुभ दीप प्रज्ज्वलित कर तथा रिबन काटकर प्रयोगशाला का उद्घाटन किया। उद्घाटन के दौरान, स्कूल के युवा नवप्रवर्तकों ने कचरा बैरल, स्वचालित इलेक्ट्रिक बेल, पीआईआर सुरक्षा प्रणाली, स्वचालित गेट सिस्टम, स्मार्ट डोर लॉक जैसी विभिन्न रचनात्मक परियोजनाओं का प्रदर्शन किया।

सभी परियोजनाओं ने हैंड्स-ऑन-लर्निंग पद्धति के माध्यम से कौशल विकास पर जोर दिया। उन्होंने बच्चों में जिज्ञासा को बढ़ावा देने और वैज्ञानिक कौशल विकसित करने के उद्देश्य पर भी प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि पालिका अरोड़ा ने छात्रों द्वारा तैयार की गई सभी परियोजनाओं की सराहना की।  उन्होंने उनसे बातचीत की और उन्हें एटीएल में व्यावहारिक अनुभव का सर्वोत्तम उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने उन्हें अपनी परियोजनाओं को भविष्य में नवाचार के माध्यम से खोज और प्रयोग जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया। चेयरमैन अरविंद मेहन, गरिमा एस भारद्वाज और हैड मिस्ट्रेस उषा चड्ढा ने इस गौरवपूर्ण क्षण पर छात्रों को बधाई दी।