आशा केंद्र वेलफेयर सोसाइटी, चण्डीगढ़ ने जरूरतमंद प्रतिभाशाली छात्रा की पढ़ाई-लिखाई का खर्चा उठाने का जिम्मा लिया

0
565


चण्डीगढ़

9 जुलाई 2022

दिव्या आज़ाद

आशा केंद्र वेलफेयर सोसाइटी, चण्डीगढ़ ने जरूरतमंद छात्रा भावनिका की पढ़ाई-लिखाई का खर्चा उठाने का जिम्मा लिया है। संस्था की चेयरपर्सन रेनू बाला ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि भावनिका ने पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की 12वीं की कक्षा में 500 में से 471 अंक (94.2%) हासिल किये हैं। उसके पिता राजकुमार अमृतसर एमसी में चतुर्थ श्रेणी के कर्मी हैं। उसकी आगे की उच्चत्तर शिक्षा का सारा खर्चा संस्था द्वारा उठाया जाएगा चाहे वो जब तक पढ़ना चाहेगी। अभी तक भावनिका सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अमृतसर से शिक्षा ग्रहण कर रही थी। उसकी आगे की शिक्षा के लिए संस्था चण्डीगढ़ में ही प्रबंध करेगी। उसके परिवार ने भी इसके लिए सहमति दे दी है। 

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.