खरड़
20 मई 2024
दिव्या आज़ाद
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लोकसभा क्षेत्र श्री आनंदपुर साहिब से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार श्री विजय इंदर सिंगला के पक्ष में अनाज मंडी खरड़ में एक चुनाव प्रचार रैली आयोजित की गई। इस अवसर पर खरड़ हलका भरबारी श्री विजय शर्मा टिंकू, पंजाब स्टेट चेयरमैन एमपी जस्सर युवा नीति अनुसंधान विभाग, जसविंदर सिंह जसी कारज करणी सदस्य आहरती एसोसिएशन पंजाब, जिला अध्यक्ष जीती पांडयाला, हिमाचल से प्रभारी दीपक राठौड़, हंसराज चेयरमैन जिला मोहाली एससी विभाग, रणजीत सिंह नागलियान बीएलए1 और कई कांग्रेसी दिग्गजों ने विशेष उपस्थिति दी । इस अवसर पर श्री विजय इंदर सिंगला जी ने सभी आहरती समुदाय के साथ मिलनी प्रोग्राम मोके पर उन्होंने आहरती समुदाय की समस्याओं के बारे में जानकारी दी और विजय इंदर सिंगला जी ने आहरती समुदाय को पेश आ रही समस्याओं के लिए आवाज उठाने का वाहदा किया । उन्होंने कहा, ”मेरा परिवार लंबे समय से अहारती समुदाय की समस्याओं के लिए लगातार संघर्ष कर रहा है, जो आगे भी जारी रहेगा.” इस मौके पर संबोधित करते हुए जसविंदर सिंह जस्सी कारज करणी सदस्य आहरती एसोसिएशन पंजाब ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने किसानों, दलितों, गरीबों, दुकानदारों, छोटे दुकानदारों, फाधी, रेहड़ी समुदाय और कई अन्य समुदायों और समुदायों को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस घोषणापत्र तैयार किया है, उन्होंने यह भी कहा के आप सभ कांग्रेस पार्टी के सभी पुराने घोषणापत्रों का विवरण देख सकते हैं कि उन्होंने जो भी घोषणा पतर जारी कीये हैं वो सभी वाहदे पूरे किये हैं और आगे भी सभी समुदायों को ध्यान में रखते हुए इस बार का घोषणा पतर भी बनाया गिया है ।
इस मौके पर पंजाब प्रदेश चेयरमैन एम.पी.जस्सर ने सभी आहरती समुदाय से अपील की कि वे कांग्रेस पार्टी के साथ खुल कर चलें और श्री विजय सिंगला जी को भारी मात्रा में वोटें देकर जिताएं। इस मौके पर नरेश कुमार आढ़ती, अमृतपाल सिंह, घोला मलिकपुरिया प्रधान आढ़ती एसोसिएशन, शामलाल, राणा राजिंदर, पवन कुमार, जेपाल अग्रवाल, राकेश मित्तल, पल्लेदार एसोसिएशन, ट्रांसपोर्ट यूनियन, सब्जी मंडी आढ़ती साहबान, रेहड़ी कैच वाले, कैप्टन अवतार सिंह भुल्लर ,शशि शर्मा,गगन चट्ठा,अखिलेश,मोहब्बतर सज्जन किसान समुदाय के अनेक सम्मानित आहरती साहेब उपस्थित थे।