चण्डीगढ़

31 मई 2019

दिव्या आज़ाद

श्री सिद्ध बाबा बालकनाथ मंदिर, से. 29-ए, चण्डीगढ़ की ओर से श्री सिद्ध बाबा बालकनाथ के प्रकटोत्सव के उपलक्ष्य से 45वां वार्षिक उत्सव 2 जून से 9 जून तक कराया रहा है। मंदिर की संचालक कमेटी श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ सेवा मण्डल के प्रधान विनोद चड्ढा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस उत्सव को यादगार व भव्य बनाने के लिए फूलों से सजाया जा रहा है जबकि रोशनियों की भी बेहतरीन व्यवस्था की गई है। भक्तों की सुविधा के भी पूरे प्रबंध किये हैं।

आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि रविवार 2 जून को प्रात: 5:30 बजे मूर्ति स्नान, धूना पूजा एवं आरती के साथ कार्यक्रमों का शुभारम्भ होगा। तदोपरांत प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक गुरदयाल व सोनू अपनी-अपनी मंडलियों के साथ भक्ति संकीर्तन करेंगे जबकि दोपहर 1 बजे भंडारा होगा।

तत्पश्चात 3 जून से 9 जून तक रोज प्रात: 8 बजे धूना पूजा होगी। 3 जून व 4 जून को सांय 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक गोपाल नाथ कमल संकीर्तन करेंगे जिसके बाद आरती व भंडारा होगा जबकि 5 जून से 7 जून तक सांय 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक राम दास संकीर्तन व प्रवचन करेंगे व बाद में आरती व भंडारा होगा।

मुख्य कार्यक्रम शनिवार 8 जून को होंगे जिसके तहत प्रात: 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक मंदिर की महिला संकीर्तन मंडली द्वारा भजन गायन होगा। रात्रि 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक एक शाम श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ के नाम का आयोजन होगा जिसका शुभारम्भ प्रसिद्ध एडवोकेट रविंद्र किशन ज्योति प्रचंड करेंगे जबकि भजन गायक सुखा राम सरोआ, राहों ( नवां शहर ) वाले बाबा का गुणगान करेंगे। बाद में भंडारा भी होगा।

इन 8 दिवसीय कार्यक्रमों के आखरी दिन रविवार 9 जून को प्रात: 8:30 धूना पूजा होगी व 9 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा। बाद में प्रात: 10 बजे से 12 बजे तक बलदेव राज पगला एंड पार्टी तथा दोपहर 12 बजे से सांय 4 बजे तक अमरजीत शर्मा एवं मंडल सदस्यों द्वारा संकीर्तन किया जाएगा। इसके बाद आरती के साथ समारोह का समापन होगा। इसी दौरान दोपहर 12:30 बजे से सांय 5:30 तक वार्षिक भंडारा होगा।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.