चंडीगढ़

25 जुलाई 2021

दिव्या आज़ाद

आज अखिल भारतीय परिवार पार्टी के आह्वान पर पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में 1 दिन की जनता हड़ताल का आह्वान किया गया था जिसमें जनता से आग्रह किया गया था कि 25 जुलाई 2021 को पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में जनता 1 दिन पेट्रोल और डीजल नहीं भरवाएगी अखिल भारतीय परिवार पार्टी के राष्ट्रीय सलाहकार समिति के सदस्य तथा पंजाब और नॉर्थ ईस्ट प्रदेशों के प्रदेश प्रभारी दीपांशु शर्मा भारतीय के नेतृत्व में पंजाब में जगह-जगह प्रदर्शन किया गया जिसमें जनता का समर्थन देखने को मिला दीपांशु शर्मा ने यह नारा दिया कि जब तक जनता जागेगी नहीं तब तक महंगाई भागेगी नहीं जिस तरीके से केंद्र और राज्य सरकार पेट्रोल और डीजल के दाम पर 100% से भी ज्यादा टैक्स वसूल कर जनता की जेब पर डाका डाल रही हैं। उससे जनता के लिए जीवन बहुत मुश्किल हो गया है। उन्होंने बताया कि जब तक पेट्रोल और डीजल के दाम कम नहीं होंगे हर महीने जिस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी अपने मन की बात करेंगे अखिल भारतीय परिवार पार्टी जनता हड़ताल का आव्हान करेगी और देश की जनता से अपील करेगी कि उस दिन देश की जनता पेट्रोल और डीजल ना भरवाए।

उन्होंने बताया यह जनता के हितों की लड़ाई है और अखिल भारतीय परिवार पार्टी जनता के हितों की आवाज को हमेशा उठाती आई है और भविष्य में भी उठाती रहेगी सरकार को जनता की बात सुनी ही होगी और पेट्रोल के दामों को जीएसटी के दायरे में लेकर के आना चाहिए जिससे कि जनता को पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों से राहत मिल सके जिससे जनता को भी पेट्रोल सही दामों पर उपलब्ध होगा और सरकार को भी टैक्सी सही रूप में मिलेगा। अभी जरूरत से ज्यादा टैक्स लगाकर तेल के दामों में जबरदस्त बढ़ोतरी से जनता बहुत अस्त है। यह जनता का आंदोलन है और जनता के सहयोग से ही आगे बढ़ेगा इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतविंदर सिंह भारतीय पंजाब कार्यकारिणी सदस्य नीरज चंदेल अमनदीप शर्मा विशाल सैनी भारतीय विनय,संदीप, रंजीत, आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY