डंपिंग ग्राउंड के नजदीक भी लगे एयर प्यूरीफायर टावर : डंपिंग ग्राउंड ज्वाइंट एक्शन कमेटी

0
1200

चण्डीगढ़

10 सितंबर 2021

दिव्या आज़ाद

डड्डूमाजरा स्थित डंपिंग ग्राउंड के आसपास रह रहे लोगों ने प्रशासन से एक एयर प्यूरीफिकेशन टावर वहां भी लगाने की मांग की है। प्रशासन की तरफ से तीन दिन पहले सेक्टर 26 के ट्रांसपोर्ट लाइट प्वाइंट पर एयर प्यूरीफिकेशन टावर लगाया गया है जो दूषित हवा को खींच कर शुद्ध हवा को बाहर छोड़ता है। ऐसे में टावर के इर्दगिर्द प्रदूषण की मात्रा घट रही है।

डंपिंग ग्राउंड ज्वाइंट एक्शन कमेटी के अध्यक्ष दयाल कृष्ण ने चण्डीगढ़ के प्रशासक व पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को पत्र लिखकर डड्डूमाजरा कालोनी में हवा को साफ करने वाला टावर लगाने की गुहार लगाई गई है। लोगों का कहना है कि जहरीली हवा से मुक्ति दिलाने के लिए प्रशासन को बिना देरी किए एयर प्यूरीफायर टावर यहां भी लगाना चाहिए। इस दूषित वातावरण में लोग सालों से रह कर बीमार पड़ चुके हैं। उन्होंने कहा कि डड्डूमाजरा जहां का वातावरण सबसे ज्यादा दूषित है वहां पर एयर प्यूरीफायर टावर लगाना बहुत जरूरी है।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.