गाँव बुड़ैल मे रविवार की जगह सोमवार को मार्किट बंद रखे प्रशासन : राम कुमार

0
1355
World Wisdom News

चंडीगढ़
28 मई 2020

दिव्या आज़ाद

वीरवार को बुड़ैल शॉपकीपर्स एसोसिएशन के प्रधान राम कुमार शर्मा ने चंडीगढ़ प्रशासन के सलाहकार मनोज परिंदा से मांग की है कि इस कोरोना लॉकडाउन मे जो प्रशासन की तरफ से रविवार को बाजार बंद रखने का फैसला किया गया है उससे सबसे ज़्यादा दिक्कत लॉकडाउन कामगार नौकरी पेशा लोगो को हो रही है।
वे सुबह 8 बजे अपने घर से ड्यूटी के लिए निकल जाते हैं और शाम को 7-8 बजे तक अपने घर पहुंचते हैं । एक तो सुबह जब वो घर से जाते हैं तो किरयाना इत्यादि क़ी दुकानें बंद रहती हैं और जब ड्यूटी से शाम को आते हैं तो उस टाइम भी दुकानें बंद मिलती हैं। नौकरी पेशा लोगो के पास रविवार को ही खरीदारी करने का उचित समय होता हैं। इसलिए प्रशासन गाँव बुड़ैल मे रविवार की जगह सोमवार को मार्किट बंद रखे ताकि दुकान बंद होने के कारण जनता को जो सामान लेने में परेशानी हो रही है उसका समाधान हो सके।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.