आंचल इंटरनेश्नल स्कूल वार्षिक मीट का हुआ आयोजन

0
1771

चंडीगढ़

10 फरवरी 2019

दिव्या आज़ाद

आंचल इंटरनेश्नल स्कूल का वार्षिक मीट बड़े उत्साह के साथ रविवार को आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की शुरूआत निदेशक मंजू सूद ने स्पोर्टस मीट की घोषण्ा के साथ की। स्कूल के खेल कप्तान द्वारा शपथ दिलाए जाने के साथ ही छात्रों ने जोश के साथ ही छात्रों जोश के साथ इस अवसर पर भव्य तरीके से प्रवेश किया। इस दौरान कक्षा 5वीं से 10वीं के छात्रों ने रिले दौड़, उल्टी दौड़, निंबू और चम्मच दौड़ आदि प्रतियोगिताओं में भाग लिया।

एथलिट मीट के साथ विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने नृत्य, एकल गायन, फैंसी ड्रैस, ड्राइंग और सुलेख् प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। इसमें विभिन्न स्कूलों के लगभग 250 से 300 छात्रों ने हिस्सा लिया। इस दौरान फूड स्टॉल भी लगाए गए। अंत में विजेताओं को पुरस्कार वितरण एवं पदक प्रस्तुति के साथ लक्की ड्रा का भी आयोजन किया गया। जिसमें सभी को अपनी किस्मत आजमाने का मौका दिया गया।

LEAVE A REPLY