Site icon WorldWisdomNews

जय माँ क्लब-28 की तरफ से लगाए गए वैक्सीनेशन कैंप में रिकॉर्ड 1115 लोगों ने लगवाया टीका

चण्डीगढ़

28 जून 2021

दिव्या आज़ाद

जय माँ क्लब-28 की तरफ से सरकारी आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी सेक्टर 28 (नजदीक नानकसर गुरुद्वारा) में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से 7 दिन तक चले वैक्सीनशन कैम्प में 18 + और 44 + के लोगो का फ्री टीकाकरण किया गया। इस कैम्प में रिकॉर्ड 1115 लोगो का टीकाकरण किया गया।जय माँ क्लब की सदस्य प्रेमलता सहगल ने बताया कि कुछ दिनों में क्लब की तरफ से और भी  कैम्प लगाए जाएंगे ताकि कोरोना महामारी से जल्द से जल्द मुक्ति मिल सके और मोदी सरकार के फ्री वैक्सीनशन  अभियान का लाभ सभी को मिले और सभी जल्द स्वस्थ हो।


क्लब के अध्यक्ष व भाजपा जिला अध्यक्ष मनीष भसीन मनु  ने कहा कि इस कैम्प में डॉक्टर राजीव कपिला, डिस्पेंसरी की एएनएम सुश्री  कांता, डीओ अनुज व सहयोगी कुमारी रोहिनी का बहुत साथ मिला।
महामंत्री बिमल मनचंदा ने क्लब के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया जिन्होंने तन मन धन से कैम्प में सेवा की।