सिरसा
6 जनवरी 2018
पुलिस अधीक्षक सिमरदीप सिंह के नेतृत्व में जिलाभर में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की डिंग थाना पुलिस ने तस्करी के लिए ले जाये जा रहे शराब से लदे एक कैंटर को बरामद कर 991 पेटी देसी, अंग्रेजी शराब व बीयर बरामद की है। पुलिस ने इस संबंध में चार लोगों को गिरफ्तार किया है और एक फोर्ड फीगो कार भी बरामद की है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान संदीप पुत्र भागा राम निवासी बनवाला जिला सिरसा, राजेश पुत्र सुंदर, जगदीश पुत्र रिछपाल निवासियान सदलपुर हिसार व नरेश कुमार पुत्र कारू राम निवासी छोटा पीरेरा जिला गया बिहार के रूप में हुई है। पुलिस ने शराब, कैंटर व कार को कब्जे में लेकर पकड़े गए लोगों के खिलाफ भादंसं की धारा 420, 467, 468, 471, 120बी व आबकारी अधिनियम के तहत थाना डिंग में अभियोग दर्ज कर दिया है। जिला पुलिस को महत्त्वपूर्ण सूचना मिली थी कि कुछ लोग शराब तस्करी के लिए कैंटर में शराब लादकर हिसार साईड की तरफ से आ रहे है। इस सूचना के आधार पर एएसपी नरेंद्र बिजारणिया ने डिंग थाना के सब इंस्पैक्टर सुभाष चंद्र के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया, जिसने डिंग थाना क्षेत्र के गांव पतलीडाबर में नाकाबंदी कर शराब से भरे कैंटर को कब्जे में लेकर उपरोक्त आरोपियों को काबू कर लिया है। जांच के दौरान सामने आया कि पकड़े गए लोगों ने इस शराब के जखीरे का फर्जी परमिट बनाया हुआ था और धोखे से शराब को तस्करी के लिए ले जाने की फिराक में थे। प्रारंभिक जांच में यह भी पता चला है कि शराब भिवानी से लाई गई है और उसे तस्करी के लिए  डबवाली क्षेत्र में ले जाया जाना था।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.