संजय टंडन की 4 पीढ़ियों ने किया विष्णु महाराज जी को सम्मानित

0
1107

चण्डीगढ़

13 सितंबर 2021

दिव्या आज़ाद

भारतीय जनता पार्टी, चण्डीगढ़ प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष एवं हिमाचल प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी संजय टंडन ने अपने निवास स्थान पर श्री चैतन्य गौड़ीय मठ संस्थान के नवनियुक्त अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष पूज्य पाद त्रिदंडी स्वामी भक्ति विचार विष्णु जी महाराज जी के अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद प्रथम बार चंडीगढ़ पधारने पर अपने पूरे परिवार के द्वारा 4 पीढ़ियों के साथ माताश्री, धर्मपत्नी प्रिया टंडन, सुपुत्र सारांश टंडन एवं उनकी धर्मपत्नी उमंग टंडन एवं सुपुत्री बेबी मिराया द्वारा भरपूर उत्साह जोश के साथ सम्मानित एवं अभिनंदन किया गया।

मठ के प्रवक्ता जेपी गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि महाराज जी के साथ देश-विदेश गौड़ीय मठ मिशन प्रचार के प्रतिनिधि वेस्ट जर्मनी से आए हुए इंटरनेशनल बृंदा मिशन के फाउंडर प्रेसिडेंट स्वामी परमदाविता महाराज, अमेरिका से आए हुए स्वामी गोविंद महाराज एवं कोलंबिया यूएसए से पधारे श्री माधव प्रभु जी कोलकाता से आए हुए श्री कन्हाई प्रभु जी को भी सम्मानित कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।

संजय टंडन ने विष्णु महाराज जी के अध्यक्ष बनने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि महाराजश्री चंडीगढ़ में पिछले लगभग 40 वर्षों से अध्यात्मिक समाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहे है। चण्डीगढ़ निवासियों के लिए यह गर्व की बात है कि महाराज श्री अब पूरे विश्व को आध्यात्मिक ज्ञान प्रदान करेंगे। इस अवसर पर श्री भक्ति विचार विष्णु महाराज जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि संजय टंडन हमेशा समाजिक एवं आध्यात्मिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं एवं उनका उत्साह बढ़ाते हैं। इसके साथ ही नगर की समस्याओं के समाधान हेतु हमेशा गंभीर रूप से रह कर समाधान करवाने के लिए प्रयासरत रहतें हैं।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.