चंडीगढ़
2 अप्रैल 2022
दिव्या आज़ाद
सिम्मी मरवाहा मैमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 19वां सिम्मी मरवाहा युवा पत्रकार सम्मान दिवस 03 अप्रैल 2022 को प्रेस क्लब सेक्टर 27 बी चंडीगढ़ में आयोजित किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए ट्रस्ट की प्रबंध न्यासी राजिंदर रोज़ी कवयित्री ने बताया यह सम्मान प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, फोटोजर्नलिस्ट, वेब मीडिया को शुद्ध चांदी के सम्मान चिन्ह देकर प्रदान किया जाता है। यह ऐसे युवा पत्रकार होते हैं जिनके द्वारा साल 2021 में अपनी कलम लिखे गये समाचार से समाज, प्रशासन, सरकार पर प्रभावशाली असर हुआ हो। इसके अलावा यह सम्मान पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ में मास कम्युनिकेशन में कॉरेस्पोंडेंस टॉपर को दिया जाता है।
गौरतलब है कि सिम्मी मरवाहा पत्रकार थी। जिनका 24 वर्ष की आयु में चंडीगढ़ में 19 साल पहले हुए सडक़ हादसे में निधन हो गया था। जिसके बाद इस ट्रस्ट की स्थापना कर यह पत्रकार सम्मान दिवस आयोजित करने का सिलसिला शुरु किया गया । जो कि भविष्य में भी जारी रहेगा। ट्रस्ट अभी तक देश भर से पत्रकारों को सम्मानित कर चुका है।