श्री धन्वंतरि आयुर्वेदिक कॉलेज एंड हॉस्पिटल में 14 दिवसीय योग शिविर की शुरुआत

0
951
World Wisdom News

चंडीगढ़

28 जनवरी 2022

दिव्या आज़ाद

सेक्टर-46 बी स्थित श्री धन्वंतरि आयुर्वेदिक कॉलेज एंड हॉस्पिटल में आज से 14 दिवसीय निशुल्क योग शिविर की शुरुआत हुई। यह जानकारी कॉलेज के महासचिव डॉ. नरेश मित्तल ने दी। उन्होंने बताया कि शिविर में शारीरिक के साथ ही मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर योग एवं ध्यान कराया जा रहा है। प्रीवेंटिव एंड सोशल मेडिसिन के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डीके चड्ढा ने बताया कि शिविर हर रोज़ सुबह 9:30 बजे शुरू होगा। शिविर के दौरान मुख्य तौर पर उन लोगों पर फोकस किया जा रहा है जो तीसरी लहर को लेकर बेहद चिंतित हैं। उन्हें योग और ध्यान के माध्यम से शारीरिक व मानसिक तौर पर मजबूत बनाने का प्रयास किया जा रहा है। शिविर में कोरोना से बचाव के मानकों का पालन करते हुए लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। 10 फरवरी तक चलने वाले इस शिविर में बच्चों को नए तरीके से योग करवाया जा रहा है जिससे उनकी रुचि योग में बढ़े।

LEAVE A REPLY