युवा कांग्रेस नेताओं ने मौन रख कर बापू को श्रद्धांजलि दी

0
1952

चण्डीगढ़

30 जनवरी 2018

दिव्या आज़ाद

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी 70वीं पुण्यतिथि पर पूरा देश नमन कर रहा है। इसी सिलसिले में गाँधी स्मारक भवन सेक्टर 16 में चण्डीगढ़ यूथ कांग्रेस ने भी उन्हें 11 बजे दो मिनट का मौन रखकर बापू समेत तमाम शहीदों को श्रद्धांजलि दी। युवा नेताओं ने “हमें गाँधी जी का भारत चाहिए” लिखे हुए बैनर लगाकर देश में अलग-अलग समुदायों में बढ़ रही नफरत को रोकने का सन्देश भी दिया। यूथ कांग्रेस के स्थानीय प्रधान बिंदु ठाकुर ने यहां उपस्थित लोगों को कहा कि बापू को सत्य और अहिंसा का पुजारी कहा जाता है। कहते हैं वो हमेशा सच के साथ खड़े रहते थे और हमेंशा हिंसा का विरोध किया करते थे जिसके लिए उन्हें अहिंसा का पुजारी कहा जाने लगा। युवा कांग्रेस नेता अभिषेक शैंकी, नवदीप सिंह, राजवीर, विनायक बंगिया, सुनील राजपूत, प्रभ, रितिक बंगिया, अखिल ठाकुर, केतन चौहान, रवि ठाकुर, संदीप, अंशुल चौहान आदि ने इस मौके पर चरखा भी काता।

LEAVE A REPLY