चंडीगढ़ की महिलाओं ने देश भर की महिलाओं के साथ जम कर की सेवा व आगे भी सेवा का बीड़ा उठाया

0
2140

चंडीगढ़

27 मई 2021

दिव्या आज़ाद


कोविड 19 कि दुसरी वेव  में जहां एक तरफ  सारे भारत में अस्पताल व आक्सीजन की मारा मारी हो रही थी वहीं चंडीगढ ,अम्बाला ,अमृतसर ,हरियाणा, दिल्ली ,हैदराबाद व उज्जैन की 8-9 सहेलियों ने व्हाट्सएप ग्रुप्स के जरिये पिछले चालीस दिनों में लगभग 700-800 संक्रमित व्यक्ति की सहायता की , बुधवार   को वेबिनार  के जरिये इन सब ने आने वाली तीसरी वेव की तैयारियों व स्ट्रेटजी बनाने के लिए आन लाइन सेशन आयोजित किया इस सेशन में  रितु गर्ग के नेतृत्व में ,अमृतसर से  एडवोकेट सिंपल छाबड़ा , मोहाली से हरमीत भाटिया, पंचकूला से  रेणुका शर्मा , दिल्ली से ज्योति गुप्ता , मुंबई से श्रद्धा बाला कृष्णन , हैदराबाद से किरण उनियाल ने भाग लिया।रितु ने कहा कि कोविड के चलते  वेडिंग प्लानिंग व किट्टी ग्रुप तो बंद थे ,लगभग सभी परेशानियों से जूझ रहे थे ,ऐसे में किट्टी ग्रुप को हेल्पलाइन ग्रुप बनाकर देश भर के लोगों की सहायता में दिनरात लगा दिया , पहले पैसे भी कमाते थे व मौज भी करते थे ,लेकिन जो सुकून किसी की मदद में मिला व जो दुआएं अब मिली है ,तो लगता है जिंदगी सम्पूर्ण हो गयी है , हम सब मिलकर तीसरी वेव का सामना करने को तैयार है , अब तो काफी युवा वालंटियर भी जुड़ गए है। मोहाली से  हरमीत भाटिया जिनके पति डॉक्टर हैं सोशल वर्कर व मॉडल हैं ,करोना के चलते ब्यूटी कॉन्टेस्ट ऑनलाइन होरहे थे , में बृज भूमि फाउंडेशन मथुरा से जुड़ी हुई हूं , हमने दिल्ली के कई संक्रमित व्यक्ति को मोहाली में अस्पताल की सुविधा उपलब्ध करवाई, हमारे वालंटियर्स वेरीफिएड लीडस् की लिस्ट तैयार कर रही थीं, जिससे हम अधिक लोगों की मदद कर पाए , हमने ज़ूम मीटिंग्स के जरिये साइकोलॉजिस्ट के साथ सब को जोड़ मानसिक तनाव से भी मुक्ति दिलाा

कम्युनिटी ऑफ़ गुड  ग्रुप लोगों की मदद कर रहा है, एयर कमांडर अश्मिन्दर सिंह बहल  के नेतृत्व में , ब्लड डोनेशन , ऑक्सीजन, इंजेक्शन व दवाइयों जुटाने में हम लगे हैं , आज के वेबिनार में एडवोकेट  सिंपल ने बताया कि जी जान से हम आगे भी लोगों की सहायता में लगे रहेंगे।

ज्योति गुप्ता ने बताया  मुझसे किसी का दुख नहीं देखा जाता, इसीलिए मैं किसी की भी सेवा को  तत्पर रहती हूं , हाल ही में   मैंने अपनी  मौसा को खोया है इस लहर में , इसीलिए में दिन रात लोगों को हर तरह से मदद में जुटी हुई हूं , खुद को व अपने  बच्चों  को होम्योपैथी की दवाइयां देकर मैंने अभी तक बचाकर रखा है , व ब्लड डोनेशन के लिए हमने एक पैन इंडिया ग्रुप तैयार किया है , लेकिन हमारी पीड़ित परिवार से गुजारिश रहती है कि बदले में कुछ दिनों में वे भी  जरूर वी भी रक्त दान करें ताकि भरपाई हो सके

 
मार्शल आर्ट्स प्रैक्टिशनर व सोशल वर्कर किरण उनियाल भी कम्युनिटी आफ गुड से जुड़ी है व हैदराबाद में सक्रिय रही हैं ।

पंचकूला की एन जी ओ परिवर्तन की फाउंडर रेणुका शर्मा  काफी समय से सेक्टर 32 चंडीगढ  व सेक्टर 6 पंचकूला के साथ जुड़ी हुई हैं व लड़कियों को सिलाई व पार्लर में प्रशिक्षण देती हैं , ब्लड डोनेशन की डिमांड इन दिनों चरम सीमा पर है , जल्द ही सकेतड़ी में ब्लड डोनेशन व वैक्सिनेशन केम्प  लगवा रही है ,उनका कहना है रक्तदान महादान है सभी को बेझिझक इसके लिए आगे आना चाहिए।


LINK OF WHATSAPP  GROUP FOR HELP 
https://chat.whatsapp.com/IQY2rgSXTOj2J3DO8CtOn6

LEAVE A REPLY