चंडीगढ़
21 दिसंबर 2021
दिव्या आज़ाद
युवाओं को 10 हज़ार रुपए महीना सैलरी वाली नौकरियां करनी पड़ रही हैं जिसमें एक सिंगल का गुजारा नहीं हो पाता तो परिवार कैसे गुज़ारा करेगा। मैं वार्ड 12 से पार्षद बनने के बाद युवाओं के लिए नए रोज़गार अवसर का मुद्दा नगर निगम सदन में उठाऊंगा। यह कहना है वार्ड 12 से आज़ाद उम्मीदवार सुरिंदर शर्मा का। सुरिंदर ने आज चुनाव प्रचार हेतु सेक्टर-15 में रैली का आयोजन किया। इसके बाद उन्होंने सेक्टर-16 में जाकर प्रचार किया।
सुरिंदर ने कहा कि युवाओं को रोजगार के बेहतर विकल्प मिलें व मेरा एरिया साफ-सुथरा व प्रदूषण मुक्त हो, उसके लिए मैं हर संभव प्रयास करूंगा। सुरिंदर ने शाम को सेक्टर-24 में जाकर लोगों से मुलाकात की व उन्हें शुक्रवार 24 दिसंबर को ‘गन्ना किसान’ को वोट देने की अपील की। सुरिंदर ने कहा कि उन्होंने लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं नोट कर ली हैं व जीतने के बाद वे लोगों की समस्याओं को ही पहले हल करेंगे।