सूद सभा के वरिष्ठ सदस्य अमित सूद के निधन को लेकर ट्राई सिटी में शोक की लहर

0
149

चंडीगढ़

8 नवंबर 2024

दिव्या आज़ाद


ट्राइसिटी चंडीगढ़ के प्रसिद्ध समाजसेवी और सूद सभा चंडीगढ़ उपाध्यक्ष रहे अमित सूद के असामयिक निधन पर सूद सभा चंडीगढ़ ने गहरा शोक/शोक व्यक्त किया है। 51 साल की छोटी उम्र में अमित सूद का । अमित सूद, सूद सभा के उपाध्यक्ष थे और व्यापक रूप से अपने शांत और नरम स्वभाव के लिए जाने जा
नवंबर को सायं सैर करते वक्त अचनाक दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। शाम को टहलने के दौरान वह गिर गए। वे सभा के एक युवा समर्पित और कट्टर कार्यकर्ता थे। वे सभा की कई अन्य परियोजनाओं से जुड़े रहे।

वर्तमान में उन्हें 15 दिसंबर 2024 को आयोजित होने वाले 61वें सूद मिलन दिवस के अध्यक्ष का कर्तव्य सौंपा गया है और वे सभा के वार्षिक कार्यक्रम की व्यवस्था में बहुत व्यस्त थे। अमित सूद और उनके परिवार की जड़ें सूद सभा चंडीगढ़ के साथ गहरी थीं और उनके लंबे संबंध थे। उनके पिता स्वर्गीय हरि ओम सूद सूद सभा चंडीगढ़ के बहुत सक्रिय संस्थापक सदस्यों में से एक थे और विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रहे। अमित सूद सेवा भवन ट्रस्ट के सक्रिय सदस्य भी थे। सूद सभा चंडीगढ़ की ओर से स्वर्गीय अमित सूद उनके सूद बिरादरी और समाज के लिए किये गए कार्यों को लेकर निश्चित रूप से उन्हें हमेशा के लिए याद करेंगे और अपने सदस्य और मित्र के रूप में हमेशा अपने दिलों में जीवित रहेंगे।

LEAVE A REPLY