वोट बैंक की राजनीति बंद करें कांग्रेस के फुकरे लीडर: विवेक हंस गरचा

0
1444

चंडीगढ़

17 जनवरी 2020

दिव्या आज़ाद


न्यू कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) युवा प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष विवेक हंस गरचा ने आज कांग्रेस लीडरों को फुकरे बताया देश भर में किसान आंदोलन को जहाँ देशभर से जनता का भारी समर्थन मिल रहा है वहीं दूसरी ओर कांग्रेसी लीडरों को अपनी सत्ता की भूख सताने लगी है किसान आंदोलन से शहर की जनता का ध्यान भटकाने के लिए अपना वोट बैंक पूरा करने की पड़ी है इससे साबित हो जाता है इन कांग्रेसी लीडरों को किसी भी वर्ग, समाज या किसी विशेष समुदाय से कोई मतलब नहीं ये केवल सत्ता प्राप्ति के लिए शहर के युवाओं को दिशाहीन करने के लिए उच्च स्तरिया लीडर बनाने का बड़ा सपना दिखाकर चुनावों में उनसे अपनी पार्टी का झंडा उठवाकर ज़िंदाबाद – मुर्दाबाद करवाएंगे ! युवाओं का शोषण कर सत्ता प्राप्ति के बाद उनसे गुंडागर्दी करवाएंगे देश में क्या माहौल है इन कांग्रेस नेताओं को नहीं मालूम इन कांग्रेसी लीडरों को अपनी आयाशी के लिए सत्ता चाहिए ये वे लोग हैं जो अपनी सत्ता प्राप्ति के लिए अपने रिश्तेदारों, दोस्तों व जानने वालों / किसी भी वर्ग की अहुति देने से नहीं चूकते , कांग्रेस में ऐसे फर्जी लीडर आज सत्ता प्राप्ति की ताक में बैठे हैं जिनमें से कुछ ऐसे हैं जो शहर के लोकल पोल्ट्री फार्म से मुर्गे चोरी कर भाग जाते हैं साथ ही अंडो की भी डिमांड करते हैं पोल्ट्री फार्म मालिक द्वारा ना दिये जाने पर ये रेजिडेंशियल एरिया से मिलों दूर पोल्ट्री फार्म बंद करवाने की मांग करते हैं एक अन्य फुकरा शेड घोटाला करने के बाद लोगों का लुटा हुये पैसे से लोगों को लॉकडाउन में सरकारी राशन बांट कर मुफ़त की वाह वाही लूटने में लगे थे कांग्रेस के पूर्व सांसद कई घोटालों में लिप्त होने के बावजूद फिर से सत्ता प्राप्ति का कभी ना पूरा होने वाला सपना देख रहें हैं ! इनके कुछ फ़र्ज़ी प्रधान अधिक पड़े लिखे नहीं है जिनको प्रधान बनाकर उनके मुँह में लॉलीपॉप दें दिया जिन्हे यह तक मालूम नहीं उन्हें करना क्या है आज कल शहर के पूर्व कांग्रेसी लीडर जिनकी बीवी कुछ वर्ष पहले कच्छे चोरी करती पकड़ी गई थी वे कछे चोरी करने वाली महिला के पति भी फिर से चुनाव लड़ने का ख्वाब देखते नज़र आने लगे हैं !


विवेक हंस गरचा ने शहर की जनता से अपील ऐसे लूट – खटुस, ठगा – ठोरी, भ्रस्टाचारी, चोरी – चकारी, बईमान, नशा – खोरी, अनपढ़ नेताओं की बातों में ना आकर कोई भी व्यक्ति किसान हित व देश हित के लिए कांग्रेस की सदस्य्ता गृहण ना करें चुनाव पास आते देख इन्हे किसान याद आ गये पिछले 50 दिन से कहाँ थे कांग्रेसी लीडर विवेक हंस गरचा ने कहा आगामी नगर निगम चुनाव के पवित्र सदन में स्वच्छ छवि वाले व पढ़े – लिखें नेताओं को चुनकर धूमिल छवि वाले नेताओं के मुँह पर उनको हराकर करार तमाचा मारे ! अपने हक़ बईमानों से कैसे लिए जाते हैं ये देखने व किसान भाईयों का साथ देने के लिए 26 जनवरी, 2021 सुबह 6 बजे मोदी दी माकान देन चलो दिल्ली चलिए !

LEAVE A REPLY