विकासनगर में पार्को का गन्दगी से बुरा हाल बच्चे खेलने को तरसे : तिवारी 

0
1393
चंडीगढ़
31 जुलाई 2019
दिव्या आज़ाद
विकासनगर मौलीजागरा वार्ड नंबर 24 में हाउस नंबर 1444, 1451 के सामनें वाले पार्क में गन्दगी से बुरा हाल है । गंदगियों का ढेर लगा हुआ है । जगह जगह गन्दा पानी रुका हुआ है । जिस वजह से मच्छर पनप रहे है ।सफाई एरिया इंस्पेक्टर कहते है की यह हमारा काम नही है । हमारा काम तो रोड़ की सफाई कराना है । पार्को की सफाई के लिए नगर निगम के अधिकारियों से मिले । और इसके इलावा इलाका पार्षद भी इस तरफ़ ध्यान नही देते । पार्क में पानी एवम गन्दगी जमा होंने के कारण विषैले मच्छर पनप रहे है । इसके इलावा जितने भी विकासनगर में पार्क है । सबका गन्दगी से यही हाल है । मोहल्ला निवासियों ने नगर निगम कमिशनर से सफाई कराने की माँग की । ताकि बच्चे पार्क में आराम से खेल सके । जिस कारण से उनका भविष्य उज्जवल हो सके । और इस मौके पर मोहल्ला निवासियों के बच्चो ने एक नगर निगम कमिशनर के नाम एक छोटा सा प्रदर्शन करके अपनी समस्याएं भी बताई । बच्चो के परिजन अरुण कुमार , शशि शंकर तिवारी ,जितेन्द्र कुमार , अजय उपाध्याय , बबलू कुमार , जनारधन सिंह , रामेश्वर राय इत्यादि ने कमिशनर साहब से आग्रह किया की बच्चो की समस्याओ को देखते हुए । जल्द से जल्द सफाई कराई जाए । ताकि किसी प्रकार की बीमारी ना हो ।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.