चंडीगढ़
30 अप्रैल 2023
दिव्या आज़ाद
माननीय प्रधानमंत्री के 100वें मन की बात कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी, चंडीगढ़ के उत्तराखंड प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व समाज सेवी भूपिंदर शर्मा के नेतृत्व में सेक्टर 47 स्थित कुष्ठ आश्रम में रह रहे लोगों को फल वितरित किए।
इससे पूर्व प्रकोष्ठ द्वारा कुष्ठ आश्रम में टेलीविजन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 100 वें मन की बात कार्यक्रम को देखा और सुना गया। इस मौके पर भूपिंदर शर्मा के साथ सुनीता भट्ट, आनंद प्रकाश शर्मा, प्रशांत शर्मा, संध्या सजवाण, रजनी खापी, बर्फ सिंह पंवार, डीएन तिवारी व अन्य तथा आश्रम के कुष्ठ रोग से पीड़ित लोग भी उपस्थित रहे।
इस मौके पर भूपिंदर शर्मा ने मन की बात कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अक्टूबर 2014 से प्रारंभ इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रधानमंत्री की आवाज़ और विचारों को देश के विभिन्न कोनों में रह रही जनता तक पहुंचना है। उन्होंने कहा कि मन की बात एक सराहनीय कार्यक्रम है जो करोड़ो लोगों को जोड़ता है। उन्होंने कहा कि आश्रम में सभी को प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम बहुत अच्छा लगा और सभी ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी।