चंडीगढ़
6 मार्च 2019
दिव्या आज़ाद
आम चुनाव की घोषणा अब किसी भी दिन हो सकती है। इसी के साथ शहर की राजनीति में कई उथल-पुथल होने के संकेत मिल रहे है। शहर की एक संसदीय सीट के उम्मीदवारों के नाम घोषित होने के बाद तो और भी धमाके हो सकते हैं।
ऐसे संकेत मिले हैं कि चंडीगढ़ कांग्रेस से जुड़े एक संगठन के बड़े नेता अपनी पूरी इकाई व ग्रासरूट कार्यकर्ताओं के साथ शीघ्र ही अपने सैकड़ों समर्थकों सहित भाजपा में शामिल हो सकते हैं। इनके पाला बदलने से कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगेगा। ये नेता कांग्रेस के वर्तमान निजाम द्वारा अपनी लगातार उपेक्षा के कारण खार खाएं बैठे हैं व मौके के इंतजार में हैं। पता चला है कि वे इस संबंध में भाजपा नेता सत्यपाल जैन से इस संबंध में मीटिंग भी कर आएं हैं। उन्होंने फिलहाल अपना नाम जगजाहिर न करने की शर्त के साथ उक्त जानकारी दी है।
इनके अलावा एक अन्य बड़े जमीनी कांग्रेस नेता ने भी अपने राजनीतिक करियर की दुहाई देकर नाम ना छापने की ताकीद करते हुए बताया कि उनकी भाजपा प्रधान संजय टंडन से बात चल रही है व उचित समय पर वे पार्टी को अलविदा कह देंगे। 

LEAVE A REPLY