चंडीगढ़

16 अगस्त 2021

दिव्या आज़ाद

से. 26 स्थित ट्रांसपोर्ट चौक पर स्थापित किए जा रहे 24 मीटर ऊंचे व दुनिया भर में अपनी तरह के पहले स्मार्ट एयर प्यूरीफायर पर 75वें स्वतंत्रता दिवस पर लहराते तिरंगे ने ट्राईसिटी वासियों में जोश जगा दिया। टॉवर स्थापित कर रही पाॅयस (Pious) एयर प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के संचालकों मनोज जेना व नितिन आहलुवालिया का कहना था कि 15 अगस्त के अवसर पर समस्त देशवासी देशभक्ति के रंग में रंगे होते होते हैं। इसलिए हमने भी अपने टॉवर को तिरंगामयी करने की सोची। अगले दस दिनों में ये टॉवर कार्यरत हो जाएगा।

LEAVE A REPLY