मेयर दौरे के अगले दिन ही हर तरफ बिखरी गंदगी : विनायक बंगीआ

0
1220

चंडीगढ़

20 जुलाई 2021

दिव्या आज़ाद

बीते दिन गाँव बुड़ैल में चंडीगढ़ के मेयर रविकांत शर्मा के दौरे पर एक्शन में दिखने वाले अधिकारी और सफाई कर्मी दौरे के अगले दिन ही नदारद रहे नतीजा ये रहा की सेक्टर 45 और बुड़ैल के मुख्य चौराहों से लेकर हर सड़क किनारे कूड़े के ढेर लगे नजर आए लेकिन किसी भी अधिकारी की नजरे इस पर नहीं गई। इस मौके पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के युवा नेता सुनील यादव ने कहाँ की सवाल उठना लाजमी है की चंडीगढ़ नगर निगम सिर्फ उन्हीं चिन्हित जगहों पर सफाई करेगी जहाँ मेयर के दौरे रखे जाएगे बुड़ैल को चमकाने का दावा करने वाले जनप्रतिनिधि भी शीशा बंद कार से निकल जाते हैं। जब कोई सवाल करता है तो लापरवाह अफसरों को सबक सिखाने का दावा कर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर देते हैं।

युवा कांग्रेस महासचिव विनायक बंगीय का कहना है जहां एक तरफ मेयर साहब खुद झाडू लगाकर लोगों को साफ सफाई के लिए जागरूक कर रहे हैं और वही दूसरी तरफ सेक्टर 45 व बुड़ैल में बिखरी गंदगी की परेशानी को लेकर जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे जिसके कारण आम जनता को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बुड़ैल में जगह-जगह गंदगी का अंबार दिख रहा है जो कि तस्वीरों में साफ-साफ देखा जा सकता है।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.