हाउसिंग बोर्ड द्वारा मौलीजागरां में तोड़ फोड़ का तिवारी संग कांग्रेस नेताओं नें किया विरोध

0
1477

चण्डीगढ़

19 अक्टूबर 2020

दिव्या आज़ाद

मौलीजागरां कॉम्प्लेक्स, वार्ड नंबर 24 में कॉलोनीवासियों द्वारा अपने जरूरत के मुताबिक किये गए बदलावों व निर्माणों को आज चण्डीगढ़ हाउसिंग बोर्ड द्वारा पुलिस फोर्स के साथ तोड़फोड़ शुरू की तो स्थानीय निवासियों के साथ चंडीगढ़ कॉंग्रेस प्रदेश महामंत्री शशि शंकर तिवारी, कॉलोनी सेल अध्यक्ष मुकेश राय, ब्लॉक अध्यक्ष लेखपाल, ललन यादव, युवा कॉंग्रेस नेता राजेश यादव, अनवर अंसारी इत्यादि नें इसका विरोध करना शुरू किया।
इन्होने भाजपा सांसद व स्थानीय भाजपा पार्षद के खिलाफ कॉलोनीवासियों नें जम कर नारेबाजी करते हुए कहा कि इन लोगो नें निगम व लोकसभा चुनाव मे वादा किया था कि हाउसिंग बोर्ड द्वारा अब कोई भी नोटिस नही आएगा और आप लोगो को मालिकाना हक दिलाया जाएगा।  लेकिन मालिकाना हक क़ी बात तो दूर इन्ही के राज मे मकान टूटना शुरू हो गया है।
इस मौके पर एस. एस तिवारी  नें कहा कि मौलीजागरां कॉम्प्लेक्स क़ी गरीब, मजदूर, दिहाड़ीदार जनता, मेहनत मजदूरी करके परिवार बड़ा हो जाने के कारण अपने मकानो मे थोड़ा बहुत बदलाव कर रही है पर  अच्छे दिन का सपना दिखाकर भाजपा सत्ता मे आकर गरीबो का मकान तुड़वा रही हैं जो कॉंग्रेस किसी भी सूरत मे बर्दाश्त नही करेगी। विरोध करने पर इन सभी को भाजपा शासित पुलिस-प्रशासन गिरफ्तार कर मौलीजागरां थाने ले गई जहाँ पर दो घंटे हिरासत मे रखने के बाद छोड़ा गया।
तिवारी नें कहा कि भाजपा के इस तानाशाह रवैये के कारण कॉंग्रेस डरने वाली नही है।और इस तोड़ फोड़ के विरोध मे जल्द ही कॉंग्रेस का प्रतिनिधि मंडल चंडीगढ़ के प्रशासक एवम पंजाब के राज्यपाल वी.पी सिंह बदनौर से मिलेगा व गरीबो  के मकानो को तोड़ फोड़ करने से रोकने के लिए निवेदन करेगा।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.