गरीब बच्चो को मखनमाजरा स्कूल मे दाखिला ना मिलने पर तिवारी ने किया विरोध

0
1469

चंडीगढ़

24 अगस्त 2021

दिव्या आज़ाद

शशि शंकर तिवारी अध्यक्ष पूर्वांचल विकास महासंघ ट्राईसिटी चंडीगढ ने बताया की मखनमाजरा सरकारी स्कूल मे मौली जागरा पार्ट 2,मखनमाजरा कबाड़ी कॉलोनी इत्यादि जगहो के गरीब बच्चे जिनके माता पिता देहाड़ी करके बड़े मुश्किल से बच्चो का पेट पालते है उन सैंकड़ो बच्चो को मखनमाजरा स्कूल मे  सरकारी स्कूल मे यह कह कर दाखिला नही लिया जा रहा था की,आपके पास जन्म प्रमाण पत्र इत्यादि नही  है।इस कारण से उन बच्चो की दाखिला नही हो पा रही थी उन्हे स्कूल के गेट से ही वापिस कर दिया जा रहा था।जो मजदूर भाईयो ने दाखिला न होने की बात शशि शंकर तिवारी अध्यक्ष पूर्वांचल महासंघ को बताई की,हम लोग अपने पढ़ने के समय मे गरीबी व मजबूरी के कारण नही पढ़ पाए लेकिन हम अपने बच्चो की पढ़ना चाहते है ।जो स्कूल स्टाफ जन्म प्रमाण पत्र न होने के कारण गेट से वापिस कर देता है।


जो तिवारी ने इस बात को सुनकर बच्चो को संग लेकर स्कूल के मुख्याध्यापक कमल किशोर जी से मिले और विरोध जताया की आपके स्कूल मे शिक्षा विभाग के नियमो का उलंघन हो रहा है ।गरीब मजदूरो के बच्चे को दाखिला नही दिया जा रहा है ।जिसका पूर्वांचल विकास महासंघ विरोध करता है ।


मुख्याध्यापक ने कहाँ की जो भी मेरे स्टाफ से त्रुटियाँ हुई है । उसको सुधारते हुए ।बच्चो का दाखिला आज से ही शुरू कर दिया जा रहा है और भविष्य मे ऐसी कोई शिकायत नही आएगी।


इसमे मुख्य रूप से उपस्थित अरविंद सिंह, ललन गुप्ता,रितेश महेश्वरी, संजीत चौधरी, अंचल सिंह राजपूत, कमल किशोर उपाध्याय, सुरेंद्र जी,सुरेश पासवान इत्यादि लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.