एक साल बीत जाने के बाद भी अभिषेक शुक्ला के हत्यारों को नहीं पकड़ पायी पुलिस : सीबीआई जांच की मांग की  शशिशंकर तिवारी ने  

0
1744

चण्डीगढ़

13 अक्टूबर 2018

दिव्या आज़ाद

आज से ठीक एक वर्ष पूर्व हेलोमाजरा निवासी अभिषेक शुक्ला की पोल्ट्री फार्म चौक के पास हत्या कर दी गयी थी। अभिषेक रात 10 बजे अपनी ड्यूटी खत्म करके वापिस घर जा रहा था कि कुछ हमलावरों ने उस पर चाकुओं से हमला कर दिया था जिससे उसकी मौत हो गयी थी। अभिषेक के पिता उसके बाद से आज तक नगर प्रशासन व पुलिस के सभी बड़े अधिकारियों का दरवाजा खटखटा चुके हैं परन्तु उनका एक ही जवाब होता है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लेंगे।
चण्डीगढ़ कांग्रेस के महासचिव शशिशंकर तिवारी ने इन अधिकारियों की निंदा करते हुए कहा वे स्वयं भी इनसे मिल चुके हैं परन्तु उनका कहना है कि जब अभिषेक शुक्ला के फ़ोन अनलॉक होंगे तब ही कोई सुराग मिलेगा। उधर चण्डीगढ़ की सीऍफ़एसएल उसके दोनों मोबाइलों को खोलने में असमर्थ रही है।
तिवारी ने मांग की है की इस मामले को सीबीआई के हवाले किया जाये ताकि हत्यारे पकड़े जाएँ। उन्होंने कहा कि शुक्ला का परिवार गरीब है इसलिये कार्यवाही नहीं हो रही, यदि कोई हाई प्रोफाइल केस होता तो अब तक मोबाइल भी खुल जाते और अपराधी भी पकड़े जाते।
उधर अभिषेक के पिता विक्रम शुक्ला ने कहा कि मैं अब पूरी तरह निराश हो चुका हूँ। बस पुलिस मेरे बेटे के दोनों मोबाइल वापस देदे ताकि मैं उसे यादगार के तौर पर साथ रख सकूँ और उसी से संतुष्ट हो जाऊंगा।

LEAVE A REPLY