चंडीगढ़

7 अगस्त 2019

दिव्या आज़ाद

अनुच्छेद 370 तथा 35 ए हटा कर जम्मू-कश्मीर को पूरी तरह से भारत में मिला लेने के   उपलक्ष्य में गांव दरिया में तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें गांव के सभी गणमान्य लोगों ने खुशियों की लहर के बीच हाथों में तिरंगा लेकर यात्रा निकाली तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाई। वरिष्ठ भाजपा नेता धर्मेंद्र सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह द्वारा अनुच्छेद 370 तथा 35 ए दोनों धाराएं हटाए जाने के बाद देश 70 साल की सलाखों को तोड़ कर फिर एक हो गया है तथा जो यह इतिहास रचा गया है उससे देश की संप्रभुता तथा अखंडता के प्रति बहुत बड़ी सफलता हासिल हुई है। इससे देश का ही नहीं कश्मीर के युवाओं का भी संपूर्ण विकास होगा तथा जम्मू-कश्मीर के लोग भी देश को विकासशील बनाने में अपना बराबरी का योगदान प्रदान करेंगे। तिरंगा यात्रा में शामिल अन्य भाजपा नेताओं में बलजीत सिद्धू, नंद कुमार यादव, हरबंस सिंह सैनी, किशोर कुकरेती, दीपक उनियाल, गोपाल बेंजवाल, निक्कू पांडे, प्रेम राज, सन्टू सिंह कश्यप, जगदीश चौधरी, करण यादव, जेपी राणा, रामकुमार, सुमित दल्वी, राहुल कौशिक ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा अमित शाह का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद किया है।

LEAVE A REPLY