कोविड के बाद जालन्धर की सबसे विशाल होम डेकोर की तीन दिवसीय एग्जीबिशन लक्स एडिट 2 का आगाज कबाना में हुआ

0
1313

जालंधर

5 फरवरी 2021

दिव्या आज़ाद

कोरोना काल के बाद अब जीवन पटरी पर आने लगा है ,नए नॉर्मल के साथ हम सब लोग अपनी आवश्यकताओं को फिर से पूर्णतया हासिल करने व अपनी जिंदगी की खुशियों को एक बार फिर से पाने के लिए प्रयासरत हैं। इसी दिशा में एक 3 दिन की लग्जरी प्राइवेट एग्जीबिशन *लक्स एडिट 2*  का आयोजन 5 फरवरी से  हुआ।

इसमें विश्व भर से मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स अपने अपने प्रोड्यूस डिस्प्ले कर रहे हैं  इनमें  वेडिंग  फोटो फ्रेम ,पेंटिंग्स  लग्जरी कारपोरेट गिफ्ट आइटम्स ,पैकिंग व अन्य होम डेकोर  सभी प्रोडक्ट एक छत के नीचे इकट्ठे डिस्प्ले हैं व खुशियां बांटने का *ऑर्डर हैप्पीनेस* ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनो ही मॉडल से इस एग्जीबिशन का आगाज शुक्रवार को कबाना रिसॉर्ट्स में हो रहा है।

विश्व प्रसिद्ध लाइफ कोच द्वारा मोटिवेशनल सेशन , डांस सेशन, कुकिंग सेशन ,न्यूमेरोलॉजी व टेरोट कार्ड रीडिंग के सेशन भी आयोजित होंगे व लुधियाना , चंडीगढ़ व पंजाब भर से गणमान्य अतिथि भी तीनों दिन एग्जीबिशन की शोभा बढ़ाते हुए दिखाई देंगे जानकारी दी डॉ साजन शर्मा, गोपाल अरोड़ा, कृष्ण अरोड़ा, शमी अरोड़ा ने ।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.