चण्डीगढ़
18 मार्च 2018
दिव्या आज़ाद
कॉलोनी नं. 4 के खेल मैदान में स्वामी विवेकानंद क्रिकेट ट्रॉफी टूर्नामेंट कराया गया जिसमें 8 टीमों ने भाग लिया। सभी मैच नॉकआउट के आधार पर हुए। इसमें फाइनल में दो टीमें शर्मा इलेवन व भोजपुरी दबंग पहुंचीं। जीत भोजपुरी दबंग की हुई जिसके कप्तान धर्मेंदर यादव उर्फ़ बिजली थे। टूर्नामेंट के आयोजक मनोज यादव, लक्ष्मण, सोनू, दीपक, बीरु, सूरज सिंह उर्फ़ मुन्ना, इमरान खान, बृज कुमार, आज़ाद अली, दिनेश कुमार, लक्की  महतो व अनिल थे। टूर्नामेंट में युवा कांग्रेस नेता मनीष बंसल व कांग्रेस महासचिव शशिशंकर तिवारी ने  विजेता टीम को 7000 रूपये का नकद व शील्ड देकर सम्मानित किया । उन्होंने खिलाड़ियों की हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि बेशक ये खिलाड़ी आर्थिक तौर पर कमजोर हैं व झुग्गी बस्ती में रहतें हैं परन्तु इनके हौंसलें किसी बड़े खिलाड़ी से कम दर्जे नहीं नहीं हैं। इन्हें अगर सरकार से उचित सहायता व समर्थनमिले तो ये ना केवल अपनी कालोनी बल्कि देश का नाम भी रोशन कर सकतें हैं। सरोज कुमार झा, रामदुलारे, झूरी यादव, सन्तु शाह, जोगिन्दर यादव, भोला प्रसाद आदि भी इस अवसर पर मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.