पंचकूला
13 जून 2019
दिव्या आज़ाद
स्वामी अशीम देब गोविंद धाम सोसाइटी द्वारा 32 वां निर्जला एकादशी महाछबील उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ 12-12 A रैली चौक पर मनाया गया जहां पर शुद्ध स्वच्छ मीठे पानी की छबील का वितरण सुबह 7:30 बजे से लेकर शाम 6:30 बजे तक किया गया। सैंकड़ों लोगों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ छबील का जल ग्रहण किया। सोसायटी के उप प्रधान निरंजन बंसल ने बताया कि जैसे हमारे गुरु महाराज जी मनाते थे हमने वैसे ही यह सारा इंतजाम किया है। संस्था चेयरमैन नरेश जिंदल, जितेंद्र मित्तल, मनीष कंसल, प्रदीप कंसल एवं श्याम लाल ने भी इसमें बढ़-चढ़ कर भाग लिया।