चंडीगढ़
26 फरवरी 2019
दिव्या आज़ाद
राधा माधव मंदिर सभा व राधा माधव मंदिर की सत्संग सभा द्वारा मंगलवार को राधा माधव मंदिर सेक्टर-34 में पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों की तेरहवीं के मौके पर उनकी आत्म शांति के लिए सामूहिक सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया।
पंडित जय प्रकाश, पंडित अजय पांडेय, पंडित रुद्र नारायण द्वारा सुंदरकांड पाठ किया गया जिसमें हिस्सा लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इसके साथ ही शहीदों को सम्मान देने के लिए इस मौके पर कविताएं भी सुनाई गई।
इस मौके पर राधा माधव मंदिर सभा की प्रधान चंदर डेरा, सभा सचिव के. एल. गोस्वामी, आर आर डेहरा, वीना गोस्वामी, अरुणा शर्मा, सुनीता छाबड़ा, रेखा छाबड़ा, दर्शन सेतिया, उषा अग्रवाल, अनिता जोशी, शकुंतला शर्मा, सरिता डावर, सुदेश शर्मा, कमलेश मागु, कमल कक्कड़, लेखिका मंजू मल्होत्रा फूल व विश्व हिंदू परिषद से गिरिवर शर्मा उपस्थित रहे और उन्होंने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।
पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिवारों की आर्थिक सहायता के लिए राशि एकत्रित करने का कार्य भी शुरू किया गया। पाठ के अंत में शहीद जवानों को मोमबतियां जला कर श्रद्धांजलि अर्पण की गई।