चण्डीगढ़

13 सितंबर 2022

दिव्या आज़ाद

शिक्षा विभाग, चण्डीगढ़ द्वारा राजकीय कन्या आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर-18 में आयोजित अंतर-विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता के अंडर-19 वर्ग के अंतिम निर्णायक मैच में स्ट्रॉबेरी फ़ील्ड्स हाई स्कूल-26 ने सेंट जोन्स हाई स्कूल-26 को 3-1 से मात दी तथा तीसरे स्थान के मुकाबले में गुरुकुल ग्लोबल-मनीमाजरा की टीम ने केबी डीऐवी-7 को 4-0 से शिकस्त दी। इससे पहले सेमी-फाइनल मुकाबले में सेंट जोन्स हाई स्कूल-26 ने केबी डीऐवी-7 को 3-1 से तथा स्ट्रॉबेरी फ़ील्ड्स हाई स्कूल-26 ने गुरुकुल ग्लोबल-मनीमाजरा की टीम को 3-1 से हराया। इस मुकाबले के अंडर-19 वर्ग में कुल 18 टीमों ने हिस्सा लिया। इस वर्ग के पदक वितरण समारोह में विजेताओं को पदक से सम्मानित करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती राज बाला ने बधाई देते हुए खिलाडियों को आने वाले बड़े मुकाबलों के लिए भी तैयार रहने को कहा। इस दौरान प्रतियोगिता को आयोजित कर रहे बलविंदर सिंह, जितेंदर सिंह, परमिंदर सिंह, कमलजीत कौर, मिनाक्षी एवं अनीता भी शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.