Site icon WorldWisdomNews

श्रीरामचरितमानस के सामूहिक मासपारायण पाठ एवं श्री रामायण ज्ञानयज्ञ पूर्णाहुति 18 अगस्त को

चण्डीगढ़

17 अगस्त 2019

दिव्या आज़ाद

गुरुदेव ब्रह्मऋषि विश्वात्मा बावरा जी महाराज के आशीर्वाद से ब्रह्मवादिनी स्वामी कृषणकांता की अध्यक्षता में एवं स्वामी डॉ. मनीषा जी महाराज के सरंक्षण में इंटरनेशनल ब्रह्मऋषि मिशन शाखा, सेक्टर 19 चण्डीगढ़ द्वारा श्री गोस्वामी तुलसीदास जयंती के शुभ अवसर पर श्रीरामचरितमानस के सामूहिक मासपारायण पाठ एवं श्री रामायण ज्ञानयज्ञ रोजाना हो रहा है जिसकी पूर्णाहुति से पूर्व निरंतर 29 दिन तक मासपारायण पाठ किये इस दौरान 14 से 17 अगस्त तक रोजाना सांय 5 बजे से 7:30 तक आश्रम सेक्टर19 चंडीगढ़ में मिशन के संतों द्वारा श्री रामायण ज्ञानयज्ञ एवम सत्संग कीर्त्तन किया गया व  भंडारा वितरित किया गया तदन्तर 30वें दिन यानी 18 अगस्त को प्रात: 10 बजे संस्था ( आश्रम सेक्टर19 ) के प्रांगण में सामूहिक श्रीरामचरितमानस मासपारायण पाठ व पूर्णाहुति एवं मिशन के संतों द्वारा सत्संग-प्रवचन होंगे जिसमे ट्राइसिटी , पंजाब ,हरियाणा, हिमाचल,के भगतगन एवम सामाजिक और धार्मिक संस्थाएं भाग लेंगी संतो द्वारा प्रसाद दिया जायेगा तथा दोपहर 1:00 बजे भंडारा होगा।