Site icon WorldWisdomNews

श्री दुर्गाष्टमी कंजक पूजन 24 को करना विधिसम्मत : देवालय पूजक परिषद् 

चण्डीगढ़

20 मार्च 2018

दिव्या आज़ाद

देवालय पूजक परिषद, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष ईश्वर चंद्र शास्त्री ने कहा है कि इस वर्ष श्री दुर्गाष्टमी पूजा 24 मार्च को करना विधिसम्मत होगा। उन्होंने मुहुूर्त चिंतामणि श्लोक (त्रयान्नयूनाया वैदकत्वं वेध्यत्वं च नास्ति) का उद्धरण देते हुए बताया कि इस वर्ष चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी 25 मार्च को उ घड़ी, 54 पल है जो कि त्रिमुहूर्त न्यून है। अत: शास्त्र विधि के अनुसार स्पष्ट है कि दुर्गाष्टमी पूजन या व्रत आदि पूर्वविद्या तिथि में 24 मार्च (शनिवार) को ही करने होंगे। 24 मार्च को प्रात:10 बजकर नौ मिनट के बाद ही दुर्गा पूजन आदि कार्य आरंभ करें। अत: श्री दुर्गाष्टमी पर्व 24 मार्च दिन शनिवार को ही मान्य होगा। श्री रामनवमी 25  मार्च को है। उल्लेखनीय है कि इस बार एक नवरात्र कम है व अष्टमी व नवमी दोनों 25 मार्च को मनाये जाने की बात कही जा रही थी जिस पर दुविधा पैदा हो रही थी। अब परिषद् द्वारा इस दुविधा का निराकरण कर दिया गया है।