चंडीगढ़
5 मई 2018
दिव्या आज़ाद
चंडीगढ़ व आस पास के एरियाज में अपनी विशेष पहचान रखने वाली शास्त्री मार्किट ने आज अपनी 25वी वर्षगांठ बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाई। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री हरमोहन धवन, पूर्व मेयर व वार्ड पार्षद प्रदीप छाबड़ा और सीनियर कांग्रेस नेता रामपाल शर्मा सहित शहर की विभिन्न रेहड़ी मार्किट के नुमाइंदे भी उपस्थित थे।
शास्त्री मार्किट के प्रधान कुलबीर सिंह, जनरल सेक्रेटरी परमजीत तुंगल और सेक्रेटरी दीपक सैनी ने बताया कि शास्त्री मार्किट वर्ष 1993 में अस्तित्व में आई थी। इससे पहले थड़ा मार्किट हुआ करती थी। वर्ष 1986 में शहर से थड़ा मार्किट हटा दी गयी थी। तत्पश्चात एक प्रतिनिधिमंडल ने तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी से मुलाकात कर अपनी समस्या बताई थी, जिसके बाद वर्ष 1993 में शास्त्री मार्किट अस्तित्त्व में आई। उन्होंने बताया कि इसी उपलक्ष्य में आज 25वी वर्षगांठ पर समारोह किया गया है। जिसकी खुशी 25 किलो का केक काट मनाई गईं है। जिसमे शास्त्री मार्किट की स्थापना और डेवलपमेंट मैं अहम योगदान देने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री हरमोहन धवन, पूर्व मेयर और पूर्व एरिया पार्षद प्रदीप छाबड़ा और पूर्व इंटक प्रधान व सीनियर कांग्रेस लीडर रामपाल शर्मा को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। इनके अलावा डी एस पी, थाना 17 एस एच ओ सहित पुलिस चौकी इंचार्ज 22 को भी सम्मानित किया गया। जबकि शहर की 28 अन्य रेहड़ी मार्किट की गवर्निंग बॉडी को भी बुला कर उन्हें सम्मानित किया गया है।
उन्होंने बताया कि 25वी वर्षगांठ की सेलिब्रेशन पूरा महीना भर चलेगी। कुलबीर सिंह के अनुसार शास्त्री मार्किट चंडीगढ़ के लगभग 100 किलोमीटर के दायरे में फेमस है। दूर दूर से लोग यहां खरीदारी करने आते है। उन्होंने बताया कि सम्मान समारोह के बाद मार्किट के दुकानदारों ने ढोल की थाप पर नाचते हुए खुशी मनाई।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.