चण्डीगढ़
29 मई 2017
दिव्या आज़ाद
केरल में कथित कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा गाय काटने की घटना से स्थानीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व महासचिव शशिशंकर तिवारी ने आक्रोश में आकर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी को पत्र लिख कर उन्हें इस मामले में आगे बढ़ कर कांग्रेस की विचारधारा स्पष्ट तोर पर देश व पार्टी कार्यकर्ताओं के समक्ष रखने की मांग की है। इस घटना से क्षुब्ध तिवारी ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा गाय काटने का कृत्य अक्षम्य है। इसकी जितनी भी घोर निंदा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि इस घटना से पार्टी की छवि को अकल्पनीय नुकसान पहुंचा है और यदि जल्द कोई ठोस कदम न उठाए गए तो इस नुकसान की भरपाई करने में बरसों लग जाएंगे। तिवारी ने कहा कि यद्यपि राहुल गाँधी ने इन कार्यकर्ताओं को पार्टी से निकाल दिया है व इस घटना की निंदा करते हुए अपना विचार स्पष्ट किया है परन्तु ये नाकाफी है। पार्टी को खुद ऐसे कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुक़दमा दर्ज करवाना चाहिए व उन्हें कड़ी सजा दिलानी चाहिए। इसके अलावा अब समय आ गया है जब पार्टी को अपनी विचारधारा स्पष्ट तौर पर देश व पार्टी कार्यकर्ताओं के समक्ष रखनी चाहिए ताकि किसी को कोई भ्रम ना रहे। इसके लिए विशेष शिविर देश भर में आयोजित किए जाने चाहिए और ये जल्द से जल्द होना चाहिए।