चण्डीगढ़
28 फरवरी 2019
दिव्या आज़ाद
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, से.-32 के विभिन्न विभागों में कार्यरत कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों ने उन्हें नए ठेकेदार द्वारा हटाए जाने से नाराज होकर आज हड़ताल कर दी व डायरेक्टर प्रिंसिपल के कार्यालय के आगे हजारों की संख्या में एकत्र होकर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। रोष प्रदर्शन करने वालों में अस्पताल के सुरक्षा कर्मी, वार्ड अटेंडेंट, लैब अटेंडेंट, डाटा ऑपरेटर व सफाई कर्मचारी आदि शामिल थे जो पिछले 15-20 सालों से यहां कार्यरत हैं। स्थानीय कांग्रेस महासचिव शशिशंकर तिवारी भी इन कर्मियों की मांगों के समर्थन में वहां पहुंचे व अस्पताल प्रशासन एवं ठेकेदार के विरूद्ध जोरदार नारेबाजी की।
बाद में तिवारी ने डायरेक्टर प्रिंसिपल बीएस चमन से बातचीत की व कर्मियों की मांगे उनके आगे रखी।
4 घंटे की हड़ताल, रोष-प्रदर्शन व कर्मचारियों की एकता देख कर अस्पताल प्रशासन झुक गया व किसी भी कर्मचारी को ना निकाले जाने का आश्वासन दिया जिस पर प्रदर्शनरत कर्मियों ने धरना हटा लिया। तिवारी ने इन कर्मियों को पक्का करने की मांग करते हुए कहा कि उनकी पार्टी हमेशा इन ठेका कर्मियों के साथ है। कांग्रेस के राज में कभी भी इन कर्मियों की नौकरी पर संकट नहीं आया परन्तु भाजपा के शासन में इनकी नौकरी खतरे में पड़ गयी है जोकि निंदनीय है।