श्री हेमकुंट पब्लिक स्कूल में साईंस एग्जिबिशन आयोजित

0
2178
मोहाली
28 फरवरी 2017
दिव्या आज़ाद
सेक्टर 71 स्थित श्री हेमकुंट पब्लिक स्कूल में नेशनल साईंस डे के अवसर पर स्कूल परिसर में  साईंस एग्जिबिशन का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के कक्षा छठी से दसवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपने हाथों द्वारा तैयार किए गए विज्ञान से जुडे मॉडलस को बखूबी ढंग से प्रस्तुत किया। एग्जिबिशन में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा वाटर मैनेजमेंट, फूलों के हिस्से, मानव का बाहरी तंत्र, ग्लोबल वार्मिंग के मॉडलस तथा पोस्टर्स को प्रदर्शित किया। यह मॉडलस साईस विषय की अध्यापिका एकता और रजनी के नेतृत्व में लगाई गई थी। साईंस एग्जिबिशन का निरीक्षण स्कूल प्रिंसीपल इकबाल कौर और डायरेक्टर डा. जी.एस. भल्ला ने किया। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा बनाये गये मॉडलस की खूब प्रशंसा की।
इस अवसर पर स्कूल डायरेक्टर डा. जी .एस. भल्ला ने कहा कि विज्ञान में सभी तरह के रहस्य छिपे हुए हैं और आज जो कुछ इस युग में चमत्कार जैसी बाते सामने आती हैं उसमें किसी तरह का कोई चमत्कार नहीं बल्कि उसके पीछे विज्ञान के छिपे रहस्य ही होते हैं जिनके खुलासे वैज्ञानियों की ओर से समय-समय पर किए जाते रहे हैं। भल्ला ने कहा कि स्कूल मैनेजमेंट का यही कोशिश होती है कि बच्चों को समय-समय पर उनके अंदर की छिपी मानसिक प्रतिभा को कैसे निकाला जाए जिससे उनके ज्ञानवर्धक में वृद्वि हो सके और अन्य दूसरे विद्यार्थियों के लिए एक बढिय़ा संदेश जा सके और उनमें भी कुछ करने की चेष्ठा पैदा हो सके। 

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.