Site icon WorldWisdomNews

भाजपा राज में स्कूली बच्चों पर जुल्म : कड़ाके की शीत लहर जारी पर अभी तक नहीं मिली गर्म वर्दी

चण्डीगढ़

9 जनवरी 2019

दिव्या आज़ाद

कांग्रेस महासचिव शशिशंकर तिवारी ने चण्डीगढ़ शिक्षा विभाग की आलोचना करते हुए कहा कि शहर में 115 सरकारी स्कूल हैं जिसमें तकरीबन 1,20,000 बच्चे पढ़ते हैं। इनमें से आठवीं कक्षा से नीचे की कक्षाओं में पढ़ने वाले 90,000 बच्चों को गर्म वर्दी लेने के लिए सर्दी शुरू होने से पहले ही उन बच्चों के अकाउंट में पैसे चले जाने चाहिए थे लेकिन आधी सर्दी बीत जाने के बावजूद भी चंडीगढ़ शिक्षा विभाग के अधिकारी इतने लापरवाह है कि अभी तक जो गरीब बच्चे हैं उनको पैसे नहीं भेजे गए।
भाजपा शासित चंडीगढ़ प्रशासन बाकी मामले में तो फेल है है ही, लेकिन इस कड़कती हुई ठंड में ठिठुर रहे  बच्चों की भी कोई चिंता नहीं है।
तिवारी ने चंडीगढ़ के प्रशासक बीपी सिंह बदनोर से मांग की है कि अविलम्ब तौर पर बच्चों को गर्म वर्दी  के पैसे उनके अकाउंट में डलवा जाए ताकि भीषण ठण्ड से उनका बचाव हो सके। उन्होंने ये भी मांग की कि इस मामले में लापरवाही बरतने वाले संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाये।