चण्डीगढ़
27 सितंबर 2019
दिव्या आज़ाद
संघर्ष विकास सभा ट्राइसिटी, चण्डीगढ़ की तरफ से गांव बहलाना में छठ पूजा घाट को साफ करवाया गया क्योंकि घाट के अंदर बरसात का पानी भर गया था जिससे गंदे पानी से कई बीमारियां की संभावना हो सकती थी। गांव बहलाना वासी इससे काफी परेशान थे। ऊपर से छठ पूजा का त्यौहार भी आने वाला है।
सभा के अध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी और उनकी पूरी टीम ने जल्द से जल्द घाट से गंदगी निकालने का फैसला किया जिस पर नंदन मिश्रा, नवल ठाकुर, राजकुमार, अवधेश कुमार, राज कपूर ,राकेश कुमार चौधरी, राकेश कुमार, कन्हैया, दीपक, हर्षित झा, रिंकू, अमित कुमार ,रतन झा, केशव मिश्रा, रवि कांत झा, भरत कुमार चौधरी, लखन शर्मा, जितेंद्र पासवान, राम शर्मा, मनोज ठाकुर, इंद्रजीत शर्मा, सुमन झा, नरेश यादव, राजू साहू, गणेश यादव, सुरेंद्र, गोपाल, हेम नारायण झा, संजय सिंह, बाबूलाल चौधरी, शंकर साहू, बब्बन सिंह, दयानंद उपाधिया, पंचम चौहान,  नरेंद्र राय, राजू पासवान, मनोज सिंह, राज यादव, चंद्रशेखर श्रीवास्तव, श्रीहरि तिवारी, पहलाद यादव, आशुतोष मिश्रा इत्यादि ने मिलकर यहाँ कार सेवा की और घाट को गन्दगी से मुक्त किया।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.