दो वर्ष बाद साईं निकलेंगे भ्रमण पर : श्री साईं पालकी शोभा यात्रा का आयोजन 10 अक्तूबर को

0
1791

चण्डीगढ़

6 अक्टूबर 2021

दिव्या आज़ाद

शिरडी सांई समाज, से.29, चण्डीगढ़ द्वारा श्री साईं बाबा महासमाधि महोत्सव के उपलक्ष्य में करोना महामारी के कारण स्थगित श्री साईं पालकी शोभा यात्रा का वैभवशाली आयोजन रविवार, दिनांक 10 अक्तूबर को किया जाएगा। संस्था के पदाधिकारियों के मुताबिक ये पालकी शोभा यात्रा चण्डीगढ़ एंव मोहाली में निकाली जा रही है। कार्यक्रमानुसारश्री सांई धाम, सैक्टर 29 से पालकी यात्रा का प्रस्थान प्रातः सात बजे होगा। रास्ते में साईं भक्तों के लिए दोपहर का लंगर दो बजे, सैक्टर 68, मोहाली में व यात्रा का विश्राम एवं रात्रि लंगर सैक्टर 25, चंडीगढ़ में रात्रि नौ बजे होगा। इससे पहले यात्रा के दौरान धूप आरती सांय छह बजे सैक्टर 51, चंडीगढ़ में होगी।


श्री साईबाबा महासमाधि महोत्सव 15 अक्तूबर को
श्री साईबाबा महासमाधि महोत्सव के आयोजनों के सिलसिले में 15 अक्तूबर को सुबह छह बजे से साईं भक्त अपने हाथों से बाबा को मंगल स्नान कराएंगे। तत्पश्चात आठ बजे से सांई सच्चरित्र का पाठ चलेगा व महाभोग भण्डारा रात्रि 8:30 बजे से बरताया जाएगा। इसी दौरान साईं भजनों और कव्वाली का भव्य आयोजन विख्यात साई भजन गायक जॉनी सूफी कव्वाल द्वारा सांय 7.30 से सांई इच्छा तक किया जाएगा।


इस बार 103 वर्षों के बाद फिर से दशहरा 15 अक्तूबर को पड़ रहा है। वर्ष 1918 में इसी तारीख को मंगलवार के दिन शिर्डी में साईं बाबा ने महासमाधि ली थी। इस संयोग की सभी साईं भक्तों में चर्चा है। इससे पहले भी दो बार ऐसा हो चुका है, वर्ष 1964 (वीरवार) व 2002 (मंगलवार) में।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.