रोटेरियन प्रीतिश गोयल रोटरी क्लब चंडीगढ़ सिटी ब्यूटीफुल के अध्यक्ष 

0
953

चण्डीगढ़

6 जुलाई 2021

दिव्या आज़ाद

जाने-माने समाज सेवक रोटेरियन एवं चार्टेड अकाउंटेंट प्रीतिश गोयल रोटरी क्लब, चंडीगढ़ सिटी ब्यूटीफुल के सर्वसम्मति से अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने कार्यभार संभालते ही सबसे पहले कोरोना से पीड़ित रोगियों के लिए रक्तदान शिविर की घोषणा की। उन्होंने उक्त घोषणा रोटरी क्लब की 451वीं बैठक के दौरान आयोजित इंस्टालेशन सेरेमनी में की जिसमें डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अजय मदान ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।रोटेरियन प्रीतिश गोयल ने बताया कि पूरा देश कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान बेहद बुरी तरह से प्रभावितहुआ व अब जैसा कि चिकित्सकों का अनुमान है कि कोविड-19 की तीसरी लहर भी आगामी दो-तीन महीनों में आने वाली है, उसी को गंभीरता से लेते हुए कोरोना पीड़ितों के लिए खास तौर पर आगामी 21 जुलाई को गांधी स्मारक भवन, सेक्टर 16, चण्डीगढ़ में रक्तदान  शिविर आयोजित किया जाएगा जिसमें क्लब के सदस्यों के अलावा विभिन्न समाज सेवक भी रक्तदान करेंगे।इंस्टालेशन सेरेमनी में मौजूद वरिष्ठ तथा कनिष्ठ रोटेरियन्ज़ को संबोधित करते हुए रोटेरियन प्रीतिश गोयल ने कहा कि क्लब द्वारा वर्ष 2021-21 को सर्व टू चेंज़ लाइव्स थीम के तहत मनाया जाएगा जिसके तहत हाशिये पर रह रहे उन सभी मजलूमों की भरपूर मदद की जाएगी  जिन्हें मदद की दरकार है।

उन्होंने बताया कि उनकी टीम ने इस पूरे साल में विभिन्न प्रोजेक्टों को अमलीजामा पहनाने का जो फैसला किया है उनमें मुख्यतः पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण, रोगियों की मदद के लिए रक्तदान महादान, कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए हेल्थ एवं हाइजिन जागरूकता तथा कोरोना की वजह से बेसहारा हो चुके बच्चों को निशुल्क शिक्षा मुहैया कराना और लाचार गरीबों को भोजन मुहैया करवाना शामिल रहेगा।रोटरियन गोयल ने बताया कि देश में लाखों बच्चे एसे हैं जिनमें टेलेंट कूट-कूट कर भरा है, जरूरत है उन्हें उनके मुताबिक प्लेटफार्म मुहैया करवाने की और क्लब इस दिशा में कार्य करेगा। इस मौके पर रोटेरियन प्रीतिश गोयल के नेतृत्व में पांच युवा सदस्यों ने क्लब की बुनियादी सदस्यता ग्रहण की जिनमें सी.ए. अंकित अवल, नितिश धीमान, सी.ए.तुषार बंसल, बिपिन बोगरा और संदीप बोगरा शामिल हैं। इस सैरेमनी में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अजय मदान ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष रोटेरिटयन प्रीतिश गोयल को आर्शीवाद देते हुए उन्हें और उनकी टीम को भविष्य में हर तरह की मदद का भरोसा भी दिलाया।इस मौके पर पास्ट प्रेजिडेंट रोटेरियन वैभव गर्ग ने अपने पिछले साल का लेखा जोखा और उपलब्धियां पढ़ कर सुनाईं। 

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.