Site icon WorldWisdomNews

लॉ सेकंड ईयर स्टूडेंट्स को प्रोमोट किये जाने की घोषणा की नोटिफिकेशन जारी करें राजस्थान शिक्षा मंत्रालय : विवेक हंस गरचा

चंडीगढ़

30 अक्टूबर 2020

दिव्या आज़ाद

न्यू कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) युवा प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष विवेक हंस गरचा ने कुछ समय पहले यू.जी.सी एग्जाम को लेकर बार कौंसिल गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया व राजस्थान सरकार व बीकानेर यूनिवर्सिटी द्वारा लॉ  स्टूडेंट्स के भविष्य को लेकर राजस्थान गवर्नर, अशोक गहलोत मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री राजस्थान भंवर सिंह भट्टी , सेक्रेटरी बार कौंसिल गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया को पत्र लिखकर. एल.एल.बी सेकंड ईयर के स्टूडेंट्स को बिना एग्जाम लिये प्रोमोट करने की गुहार लगाई थी राजस्थान शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भट्टी जी ने विवेक हंस गरचा द्वारा कोविड के चलते की गई मांग पर गंभीरता से विचार करते हुए देशभर व राजस्थान के लोकल प्रिंटिंग व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को बयान जारी कर प्रोमोट करने की घोषणा की क्योंकि देशभर में सभी यूनिवर्सिटीस द्वारा बार कॉउन्सिल गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया की गाइडलाइन्स को मद्देनज़र रखकर जब सभी यूनिवर्सिटीस ने अपने स्टूडेंट्स को कोविड – 19 के चलते प्रमोट किया गया है तो राजस्थान कॉलेज व यूनिवर्सिटीस डिक्टेटरशिप  (तानाशाही) पर क्यों उतर आये हैं क्या ये भारत देश से बाहरी राज्य है जो किसी के भी दिशा निर्देश को नहीं मानते कॉलेज के उच्च अधिकारीयों द्वारा लॉ स्टूडेंट्स की दूसरे वर्ष के स्टूडेंटस की परीक्षा लिये बिना उन्हें फाइनल ईयर में प्रमोट किया गया जिसकी नोटिफिकेशन स्टूडेंट्स को दिये बिना देशभर के न्यूज़पेपर्स में ये प्रकाशित हुआ कि सभी प्रथम व दूसरे वर्ष के सभी स्टूडेंटस को प्रमोट किया गया जो कि बार कौंसिल व यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर भी दर्ज हुआ कॉलेज द्वारा सेकंड ईयर स्टूडेंट्स को प्रमोट करने के बाद फाइनल ईयर की फ़ीस भी स्टूडेंट्स से वसूली गई फ़ीस लेने के बाद स्टूडेंट्स को फिर से फाइनल से सेकंड ईयर में धकेलना धक्केशाही से कम नहीं विवेक हंस गरचा ने कहा कि कोविड के चलते कॉलेजों की ओर से भी स्टूडेंट्स के लिये कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है ऐसी अवस्था में बार कौंसिल व यूनिवर्सिटी को अपने सभी कॉलेजों को दिशा निर्देश जारी कर प्रीवियस ईयर के रिजल्ट के मद्देनज़र सेकंड ईयर स्टूडेंटस को प्रोमोट कर दिया गया लेकिन प्रोमोट किये जाने के बावजूद शिक्षा मंत्रालय व बीकानेर यूनिवर्सिटी की ओर से लॉ सेकंड ईयर स्टूडेंट्स को कोई नोटिफिकेशन जारी किये बिना फाइनल ईयर की फीसे वसूली गई अब जब स्टूडेंट्स फाइनल ईयर की परीक्षा की तैयारी कर रहें हैं तो बीकानेर यूनिवर्सिटीस स्टूडेंट्स के भविष्य से खिलवाड़ करती हुई उनको फिर से पीछे की ओर धकेल रही है ये किसी धक्केशाही से कम नहीं  विवेक हंस गरचा ने कहा कि आज़ाद भारत में शिक्षा के नाम पर लूट आखीर कब तक??