Photo by T.S. Bedi

चंडीगढ़

10 जनवरी 2018

टी एस बेदी

ट्राईसिटी की खूबसूरती में चार चांद लगाने वाले रॉक गार्डन की खूबसूरती में इन दिनों ग्रहण लगा हुआ है इसका कारण है कि रॉक गार्डन की पार्किंग में धड़ल्ले से चल रही है। जिस कारण हर जगह गंदगी के ढेर व बदबू के कारण रॉक गार्डन में आने वाले टूरिस्ट मेें काफी रोष पाया जा रहा है। कई बार इन्हें हटाने के बावजूद भी ये बाज नही आते। पार्किंग में हर रोज रेहड़ी फड़ी वालों ने अपने रोजगार को जरिया बना लिया है, जगह जगह इनकी सजी दुकानों के कारण पार्किंग में हर जगह कारों, मोटरसाईकल सवारों को आने जाने में बडी परेशानियों का सामना करना पडता है। कई बार प्रशासन द्वारा फटकार लगाने के बावजूद भी रेहड़ी फड़ी वालों के हौंसले इतने ज्यादा बुंलद हो गए है कि वो सरेआम नियमों की धज्जियां उड़ाकर अपनी मर्जी से जहां मन करे वहां पर अपनी दुकान सजाकर बैठ जाते है।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.