चण्डीगढ़

7 जनवरी 2018

दिव्या आज़ाद 

पूर्वांचल विकास महासंघ (ट्राईसिटी ), चण्डीगढ़ की एक अहम् बैठक आज ग्राम बहलाना, चण्डीगढ़ में हुई जिसमें महासंघ के अध्यक्ष शशिशंकर तिवारी ने सर्वसम्मति से  राजेश चौधरी को अध्यक्ष व घनश्याम चौधरी को महासचिव नियुक्त किया है। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय पूर्वांचल निवासी मौजूद थे जिन्होंने इन नियुक्तियों का स्वागत किया व उम्मीद जताई कि नए पदाधिकारी बहलाना गाँव में महासंघ को मजबूत करेंगे व यहाँ के निवासियों को पेश आ रही समस्याओं को हल कराएंगे। बैठक में यहाँ की समस्याओं पर भी चर्चा की गई जिनमें यहाँ किरायेदार के तौर पर रह रहे बड़ी संख्या में पूर्वांचल के निवासियों के वोटर कार्ड व आधार कार्ड न बनाया जाना सबसे प्रमुख है। इस वजह से बच्चों को स्कूल में दाखिले की दिक्कत आती है। राजेश ने जल्द इस समस्या को हल करने का वादा किया।

इस अवसर पर प्रह्लाद यादव, राजेश सिंह, बबलू, प्रकाश, इन्दर शर्मा, रमेश शर्मा, नवीन झा, हेमनारायण झा, श्रीहरि तिवारी, नीरज ठाकुर, धीरज सिंह, मनीष कुमार, अवधेश, देवशंकर झा, दुर्गा नन्द झा, भगवान मिश्रा, चिंटू मिश्रा, नंदन मिश्रा, संत कुमार यादव, जयराम शुक्ला इत्यादि भी मौजूद थे। सभी ने इन नियुक्तियों के लिए तिवारी का धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.