Site icon WorldWisdomNews

चण्डीगढ़  सेवादल को सुविधाएं देकर 2019 के लिए तैयार किया जाए: राज नागपाल

चण्डीगढ़
2 जुलाई 2018
दिव्या आज़ाद
आल इंडिया राजीव मेमोरियल सोसायटी के अध्यक्ष राज नागपाल ने एक बार फिर मिशन-2019 के लिए चंडीगढ़ सेवादल को चाक चौबंद कर मैदान में उतारने की पैरवी की है।
उन्होंने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि अगले संसदीय चुनाव में आरएसएस जैसे मजबूत संगठन का मुकाबला करने के लिए चंडीगढ़ सेवादल को भी सुविधाओं से लैस करके सक्रिय करना होगा। उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल को इस बाबत एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने कहा है कि सेवादल के कार्यकर्ता गरीब तथा ज्यादातर लेबर क्लास तथा कालोनियों के लोग होते हैं। अगर सेवादल के लगभग 200 सक्रिय कार्यकर्ता तैयार किए जाएं जिन्हें सेवादल की दो-दो वर्दियां, एक-एक टोपी तथा एक एक साईकल मुहैया कराई जाए और यह कार्यकर्ता गली-गली, कालोनी-कालोनी तथा शहर के घरों व बाजारों में कांग्रेस का झंडा लेकर पार्टी की उपलब्धियों का प्रचार करें एवं कांग्रेस के प्रति किए जा रहे दुष्प्रचार व फैलाई जा रही गलतफहमियों के बारे में भी जनता को जागरूक करें तो इसका आने वाले चुनाव में चंडीगढ़ के वोटरों पर सकारात्मक असर पड़ेगा व इससे कांग्रेस के आम कार्यकर्ता भी पार्टी के लिए काम करने के लिए घर से बाहर निकलेंगे व इसका पार्टी को लाभ मिलेगा।