Site icon WorldWisdomNews

“पंजाबी मां बोली मेला” 4 मार्च, शनिवार को देव समाज कॉलेज, सेक्टर-45, चंडीगढ़ में

चंडीगढ़

3 मार्च 2023

दिव्या आज़ाद

पंजाबी मातृभाषा और पंजाबी संस्कृति को समर्पित *”पंजाबी मां बोली मेला”* 4 मार्च, शनिवार को देव समाज कॉलेज, सेक्टर-45, चंडीगढ़ में बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा है! इस मेले की जानकारी देते हुए विश्व पंजाबी विरासत केंद्र की निदेशक व लोक गायिका सुखी बराड़ तथा लोक गीत इंटरटेनमेंट के निदेशक गायक व प्रस्तुतकर्ता भट्टी भरीवाला ने बताया कि सुबह 10.30 बजे से शाम 5 बजे तक चलने वाले इस मेले में देश-विदेश से पंजाबी मातृभाषा से प्यार करने वाले व्यक्तित्वों के अलावा, उच्च श्रेणी के गायक, गीतकार, संगीतकार, लेखक, बुद्धिजीवी, वीडियो निर्देशक, फिल्म कलाकार और अभिनेता, सामाजिक और सांस्कृतिक व्यक्तित्व प्रदर्शन करेंगे!

मेले में पंजाबी मातृभाषा से जुड़े गीत व चर्चा ही होगी! बातचीत के दौरान जाने-माने गीतकार भट्टी भरीवाला ने कहा कि इस मौके पर पंजाबी मातृभाषा और पंजाबी संस्कृति के प्रचार-प्रसार में अपना बहुमूल्य योगदान देने वाली हस्तियों को विशेष सम्मान दिया जाएगा! इसके अलावा पंजाबी भाषा और पंजाबी संस्कृति से संबंधित प्रदर्शनियों का भी आयोजन किया जाएगा! चंडीगढ़ में लगने वाला यह अपनी तरह का पहला मेला होगा!