पंजाब रत्न डॉ. कुलवंत सिंह गिल पंजाब लोक कांग्रेस की सलाहकार समिति में शामिल

0
986

मोहाली

8 फरवरी 2022

दिव्या आज़ाद

पंजाब रत्न अवार्ड से सम्मानित डॉ. कुलवंत सिंह गिल को पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी (पीएलसीपी) की प्रदेश सलाहकार समिति का सदस्य बनाये गए हैं। डॉ. कुलवंत सिंह गिल विश्व गुरुमत रूहानी मिशन चैरिटेबल ट्रस्ट, रतवाड़ा साहिब, मोहाली में कई वर्षों तक एजुकेशन डायरेक्टर व सलाहकार के तौर पर कार्यरत रहें हैं व मोहाली विधानसभा क्षेत्र में उनकी अच्छी पैठ है। वे मोहाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती तीनों सीटों में पड़ते क्षेत्र से भली भांति परिचित हैं। उन्होंने रतवाड़ा साहिब में अपने कार्यकाल के दौरान यहाँ अनेक सेवा कार्यों के साथ साथ कई शिक्षा एवं खेल गतिविधियों से जुड़े आयोजन करवाए व गरीब बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था करवाई जिस कारण पूरे क्षेत्र की जनता उन्हें जानती-मानती है। पीएलसीपी के इंचार्ज (ऑर्गेनाइज़ेशन) कमलदीप सिंह सैनी, जो खरड़ विधानसभा क्षेत्र से पीएलसीपी की टिकट से चुनाव लड़ रहें हैं, को जिताने के लिए वे बढ़-चढ़ कर चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं।  


पूर्व में वैज्ञानिक रहे डॉ. कुलवंत सिंह गिल सीएसआईओ, चण्डीगढ़ में सेवाएं दे चुके हैं व भारत सरकार की तरफ से यूनाइटेड नेशन डेवलपमेंट प्रोग्राम के अधीन रिसर्च व ट्रेनिंग हेतु अमेरिका के आधिकारिक दौरे कर चुके हैं। उन्हें अनेक अवार्ड भी प्राप्त हुए जिनमें इंडिया इंटरनैशनल अचीवर अवार्ड, पंजाब स्टेट इंटेलेक्चुअल ऑनर, राजीव गाँधी राष्ट्रीय एकता सम्मान, इंदिरा गाँधी प्रियदर्शनी अवार्ड, बिल्डिंग इंडस्ट्री लीडरशिप अवार्ड, ग्लोबल पंजाब सोसाइटी अचीवर अवार्ड व हिन्द रत्न अवार्ड प्रमुख हैं। मूलत: पटियाला जिले के निवासी होने के कारण उनकी पूर्व मुख्यमंत्री व पीएलसीपी के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह से पुराने सम्बन्ध रहें हैं।  

         
आजकल अपना व्यवसाय कर रहे डॉ. कुलवंत सिंह गिल का मोहाली की सीटों के साथ-साथ लुधियाना, मोगा, गढ़शंकर व शुतराणा सीटों पर भी प्रभाव है व यहां भी वे अपनी सेवाएं दे रहें हैं।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.